बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: ओबरा विधानसभा में शुरू हुआ राजद कोविड सेवा केंद्र, मुफ्त में मिलेंगी दवाएं - get medicines for free

औरंगाबाद जिले के ओबरा विधानसभा क्षेत्र में राजद कोविड सेवा केंद्र की स्थापना की गई. ओबरा विधायक ऋषि कुमार यादव ने दोनों प्रखंड मुख्यालयों दाउदनगर और ओबरा में मुफ्त में दवाई और अन्य चिकित्सकीय सहायता देने का निर्णय लिया है. इसके लिए केंद्र की स्थापना की गई. जहां लोग मुफ्त में दवा प्राप्त कर सकते हैं.

औरंगाबाद
औरंगाबाद

By

Published : May 24, 2021, 10:47 PM IST

औरंगाबाद: जिले के राजदकोविड सेवा केंद्र के संचालक और पार्टी के प्रदेश सचिव अरुण कुमार यादव ने बताया कि 23 मई से ही मुफ्त दवा वितरण केंद्र की शुरुआत की है. जहां कोविड-19 के सामान्य लक्षणों के अलावा साधारण सर्दी, खांसी और जुकाम की स्थिति में भी दवाएं उपलब्ध कराई जा रही है.

ये भी पढ़ें-बिहार में राजनीतिक दिग्गजों के बीच 'सोशल मीडिया वॉर', सियासी जंग में नए चेहरों की भी एंट्री

उन्होंने बताया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आदेश पर राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के सेवा मार्ग के पद चिन्हों पर चलते हुए विधायक ऋषि यादव ने राजद कोविड सेवा केंद्र अपने खर्चे पर शुरू किया है.

राजद कोविड सेवा केंद्र

''ओबरा विधानसभा में कुल 2 केंद्रों की स्थापना की गई है. जिसमें एक दाउदनगर में है और दूसरा ओबरा में है. इसके लिए एक 24 घंटे उपलब्ध रहने वाला मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराया गया है, जिस पर लोग संपर्क करके दवा प्राप्त कर सकते हैं.''- अरुण कुमार यादव, प्रदेश सचिव, राजद

जरूरतमंदों के लिए ऑक्सीजन की भी व्यवस्था
राजद प्रदेश सचिव अरुण कुमार ने बताया कि वे लोग ना सिर्फ मुफ्त में दवा वितरण कर रहे हैं, बल्कि जरूरत पर मरीजों को मुफ्त में ऑक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध करा रहे हैं. नि:शक्त और असहाय जिनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है, उन्हें हॉस्पिटल में भी भर्ती करवाने का कार्य कर रहे हैं. राजद कोविड सेवा केंद्र पूरी तरह से मानवता की सेवा के लिए समर्पित है और राजद कार्यकर्ता खासकर सचिन यादव, संतोष यादव, विनीत आनंद आदि चौबीसों घंटे सक्रिय हैं.

ये भी पढ़ें-खास है बिहार का ये कोविड केयर सेंटर, इलाज के साथ मरीज का मेंटल बूस्टअप भी करते हैं डॉक्टर

दवाओं की होम डिलीवरी भी जारी
राजद प्रदेश सचिव अरुण यादव ने बताया कि इन दवाओं की होम डिलीवरी भी की जा रही है. इसके लिए एक मोबाइल नंबर 9110100640 जारी किया गया है. जिस पर सूचना देकर कोई भी मरीज या परिजन अपने घर पर दवा मंगा सकते हैं. उन्होंने लोगों से भी निवेदन करते हुए कहा कि वे साधारण सर्दी जुकाम को भी नजरअंदाज ना करें , बल्कि कोरोना की जांच अवश्य कराएं और उसके बाद उन्हें अगर दवा की जरूरत होती है, तो उनका सेंटर मुफ्त में दवा उपलब्ध कराएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details