औरंगाबाद: नवीनगर विधानसभा क्षेत्र से राजद के विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह ने जदयू के वीरेंद्र कुमार सिंह हाराया. नव निर्वाचित प्रत्याशी विजय सिंह ने वर्तमान विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह को 20 हजार से अधिक के भारी अंतर से हराया.
2024 में जमानत भी नहीं बचा पाएंगे सुशील सिंह
विजय कुमार सिंह ने जदयू के वर्तमान विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह को हराने के बाद कहा कि औरंगाबाद के भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुशील कुमार सिंह को चुनौती देते हुए कहा कि उन्होंने गली-गली घूमकर मेरे खिलाफ अभियान चलाया था. उसके बावजूद भी वे इतने बड़े अंतर से चुनाव जीत गए. उन्होंने कहा कि अब उनका लक्ष्य सुशील सिंह को 2024 के लोकसभा में औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र से जमानत जब्त कराएंगे. उनके पैतृक गांव भोजपुर जिला वापस भेज देंगे.
नव निर्वाचित प्रत्याशी डब्लू सिंह पहली बार 2005 में बने थे विधायक
डब्लू सिंह पूर्व में भी नवीनगर विधानसभा सीट से जीत कर सदन के सदन के अंदर दाखिल हो चुके हैं. विजय सिंह पहली बार 2005 में लोजपा के टिकट पर नवीनगर विधानसभा से चुनाव जीते थे. उस वक्त उनके विरूद्ध जिले के वर्तमान सांसद सुशील सिंह नवीनगर विधानसभा से चुनाव मैदान में खड़े थे. 2005 के चुनाव में डब्लू सिंह ने वर्तमान सांसद की जमानत जब्त करा दी थी.
वहीं अपनी जीत को नवीनगर के लोगों की जीत बताते हुए कहा कि, यह मेरी नहीं जनता की जीत है. नबीनगर का विकास कार्य मेरे कार्यकाल में तेज गति से आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि एनटीपीसी में स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने का वादा किया था, उस पर अभी भी कायम है. नबीनगर को आने वाले दिनों में उसका हक दिला कर रहेंगे.