बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आम बजट को RJD ने बताया गरीब विरोधी, BJP बोली- सन्तुलित

केंद्र सरकार की ओर से लाये गए बजट को राजद ने किसान, गरीब और युवाओं को छलने वाला बताया है, जबकि भाजपा ने इसे सन्तुलित करार दिया है.

केंद्र सरकार की बजट
केंद्र सरकार की बजट

By

Published : Feb 2, 2020, 1:13 PM IST

औरंगाबाद: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को मोदी सरकार पार्ट-टू का दूसरा पूर्णकालिक बजट पेश किया. बजट में किसानों, महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष घोषणाएं की गई. मोदी सरकार के इस बजट पर राजद ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह लोकलुभावन और आम लोगों को ठगने वाला बजट है. जबकि भाजपा ने इसे सन्तुलित बजट करार दे रही है.

गरीब और किसानों के प्रति सरकार का नहीं है ध्यान
राजद प्रवक्ता उदय उज्ज्वल ने बताया कि किसानों की हालात सुधारने के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं है. सिर्फ दुगनी आय की बात करने वाली सरकार आखिर कैसे किसानों की दशा को सुधारेगी. उन्होंने कहा कि कहा कि मानिकपुर रेलखंड पिछले कई बजट से उपेक्षा का शिकार होती है आ रही है. वहीं बिहार को विशेष राज्य का दर्जा तो अब सपना सा नजर आ रहा है. किसानों को समर्थन मूल्य की बढ़ोतरी पर सरकार ने कोई चर्चा नहीं की. इससे साफ जाहिर होता है कि केंद्र सरकार का गरीब और किसानों के प्रति कोई ध्यान नहीं है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'बजट को बताया संतुलित'
राजद प्रवक्ता उदय उज्ज्वल के बयान को लेकर भाजपा प्रवक्ता रामानुज पांडेय ने सफाई दी. उन्होंने इस बजट को संतुलित बताया है. उन्होंने कहा कि इस बजट में किसानों, मध्य आय वर्ग और युवाओं की बात की गई है. यह उनके लिए सकारात्मक है. रामानुज पांडेय ने बताया कि देश की तरक्की में सही मायनों में यही बजट कारगर साबित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details