बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रितेश्वर महाराज ने CAA-NRC का किया समर्थन, कहा- देशहित में एकजुट होकर काम करे सभी पार्टियां

श्री आनंदम धाम ट्रस्ट के संचालक ने कहा कि भारत धर्मनिरपेक्ष देश है. अगर हम अपने लोगों को संरक्षण नहीं देंगे, तो कौन देगा? उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर भारत के मुस्लिम समुदाय का डरना लोकतंत्र का दुर्भाग्य है.

aurangabad
रितेश्वर महाराज ने सीएए और एनआरसी का किया समर्थन

By

Published : Jan 2, 2020, 12:26 PM IST

औरंगाबादःदेशभर में सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. इस पर श्री आनंदम धाम ट्रस्ट के संचालक रितेश्वर महाराज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वे इस कानून के पक्ष में हैं. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से इसे समझने की अपील की है.

'घुसपैठियों को किया जा रहा बाहर'
रितेश्वर महाराज ने कहा कि हमारे देश के नागरिक जो बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान में रहकर प्रताड़ना का शिकार हो रहे हैं. उन्हें भारत की नागरिकता दी जा रही है, इसमें कुछ गलत नहीं है. उन्होंने कहा कि घुसपैठियों को सरकार इस कानून के जरिए बाहर कर रही है.

रितेश्वर महाराज ने सीएए और एनआरसी का किया समर्थन

'मुस्लिम समुदाय का डरना लोकतंत्र का दुर्भाग्य'
श्री आनंदम धाम ट्रस्ट के संचालक ने कहा कि भारत धर्मनिरपेक्ष देश है. अगर हम अपने लोगों को संरक्षण नहीं देंगे, तो कौन देगा? उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर भारत के मुस्लिम समुदाय का डरना लोकतंत्र का दुर्भाग्य है. उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों को इस मुद्दे पर एकजुट होकर अपनी भूमिका निभानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details