बिहार

bihar

औरंगाबाद में सीएम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक, मद्य निषेध सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

By

Published : Jan 4, 2022, 9:58 PM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज औरंगाबाद समाहरणालय स्थित योजना भवन सभागार में समाज सुधार अभियान की मगध प्रमंडल की समीक्षात्मक बैठक (Review Meeting in Aurangabad) हुई. बैठक में बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई.

सीएम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक
सीएम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के समाहरणालय स्थित योजना भवन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने मगध प्रमंडल के पांचों जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में मद्य निषेध, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन, कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं रख-रखाव इत्यादि मुद्दों पर चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें-कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच CM नीतीश का बड़ा फैसला, समाज सुधार अभियान और जनता दरबार स्थगित

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री समीक्षा बैठक में बिहार सरकार उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, मंत्री खान एवं भूतत्व विभाग जनक राम, मंत्री अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण विभाग संतोष कुमार सुमन, मंत्री कृषि विभाग, अमरेंद्र प्रताप सिंह, मंत्री मद्य निषेध विभाग, सुनील कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला देवी, सांसद काराकाट महाबली सिंह, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, अपर मुख्य सचिव गृह विभाग चैतन्य प्रसाद एवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में कहा कि बालिका पोशाक योजना एवं मुख्यमंत्री साइकिल योजना के तहत बालिकाओं को काफी फायदा मिला. वर्ष 2006 में जब जीविका की शुरुआत हुई तब 10 लाख लोगों को स्वयं सहायता समूह से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया था.

'आज हमारा सौभाग्य है कि बिहार में 1 करोड़ से भी ज्यादा लोग स्वयं सहायता समूह से जुड़े हुए हैं. उसे हमने, जीविका नाम दिया है. शराब इंसान को अंदर से खा जाता है. इसका निरंतर अभियान नहीं चलेगा तो इसका समाज पर काफी बुरा असर होगा. जहरीली शराब से कई लोगों की पूर्व में मृत्यु हुई है. शराब आदमी से न सिर्फ उसका पैसा छीन लेता है. बल्कि, उनकी बुद्धि भी हर लेता है और शराब पीने वाला इंसान हैवान हो जाता है. बापू के इस पहल को हमें आगे बढ़ाना चाहिए.': नीतीश कुमार, सीएम

शराबबंदी के संदर्भ में उन्होंने बताया कि मद्य निषेध विभाग द्वारा टॉल फ्री नंबर जारी किया गया है. किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त होने पर इस टोल फ्री नंबर पर कॉल कर आप इसकी सूचना दें. हर चेक पोस्ट पर 24 घंटे अभियान चलाया जाए. चुलाई शराब के अड्डों पर लगातार छापेमारी की जाए. आप सबसे अपील है कि बाल विवाह एवं दहेज के खिलाफ आप खड़े हो.

इसके कारण लड़कियों को काफी संकट झेलना पड़ता है. कोविड के केस देश के साथ-साथ हमारे राज्य में भी बढ़ रहे हैं. पटना और गया में भी केस बढ़ रहे हैं. हम लगातार जांच करवा रहे हैं. सरकार के द्वारा जो भी सलाह दी जाती है, आप उसका पालन करें.

ये भी पढ़ें-बिहार में स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां 28 फरवरी तक रद्द, बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण फैसला

ये भी पढ़ें-एक-दो बार नहीं... बिहार के इस शख्स ने 11 बार लगवाया कोरोना का टीका

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details