औरंगाबादः19 जनवरी 2020 को मानव श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने डीएम ऑफिस के सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान मानव श्रृंखला के सफल आयोजन को लेकर चर्चा की गई.
औरंगाबादः मानव श्रृंखला में शामिल होंगे 12 लाख लोग, सफल आयोजन के लिए समीक्षा बैठक - औरंगाबाद लेटेस्ट न्यूज
जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि मानव श्रृंखला को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. सेक्टर जोनल और सब जोनल बनाया गया है. इसके साथ ही ट्रैफिक, पेयजल और सुरक्षा के लिए 2 ड्रोन कैमरे की व्यवस्था की गई है.
468 किलोमीटर तक प्रस्तावित मानव श्रृंखला
जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि मानव श्रृंखला को लेकर सघन अभियान चलाया जा रहा है. सेक्टर जोनल और सब जोनल बनाया गया है. इसके साथ ही ट्रैफिक, पेयजल, सुरक्षा के लिए 2 ड्रोन कैमरे आदि की व्यवस्था की गई है. डीएम ने बताया कि 468 किलोमीटर तक प्रस्तावित मानव श्रृंखला में लगभग 12 लाख लोग शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि इसमें 50 लाख रूपये का खर्च आएगा.
ट्रैफिक, पेयजल, चिकित्सा पर विशेष निगरानी
मानव श्रृंखला का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करना है. कार्यक्रम की शुरुआत से लेकर समाप्ति के बाद तक ट्रैफिक, पेयजल, चिकित्सा पर विशेष निगरानी रखनी होगी. ट्रैफिक में कोई समस्या ना हो इसके लिए रूट चार्ट के अनुसार व्यवस्था करनी होगी. इस बैठक में डीडीसी अंशुल कुमार, एडीएम सुधीर कुमार, सीएस अकरम अली, एसडीओ प्रदीप कुमार, डीपीआरओ धर्मवीर कुमार सिंह सहित कई विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे.