बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के 'पीला सोना' के खेल में करोड़ों की राजस्व चोरी, आदित्य मल्टीकॉम पर केस दर्ज - crores of revenue theft

बिहार के पीला सोना (Yellow Gold) के खेल में 36 करोड़ 64 लाख 52 हजार बालू की राजस्व चोरी (Revenue Theft) मामले में आदित्य मल्टीकॉम पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. पढ़ें रिपोर्ट..

औरंगाबाद
औरंगाबाद

By

Published : Aug 29, 2021, 10:40 PM IST

औरंगाबाद:बिहार में पीला सोना (Yellow Gold) के नाम से मशहूर सोन नदी(Son River) के बालू के खेल में 36 करोड़ 64 लाख 52 हजार राजस्व चोरी (Revenue Theft) मामले में आदित्य मल्टीकॉम पर औरंगाबाद (Aurangabad) में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस कार्रवाई से बालू माफिया में हड़कंप मच गया है.

ये भी पढ़ें-बंदी के बावजूद औरंगाबाद में जारी है बालू का अवैध खनन, अपनी ही सरकार पर बरसे BJP नेता

गौरतलब है कि सोन नदी बालू खनन वाली कंपनी आदित्य मल्टीकॉम पर अवैध खनन और बालू चोरी मामले में जिले के विभिन्न थानों में 5 प्राथमिकी खनन पदाधिकारी द्वारा दर्ज कराई गई है.

देखें वीडियो

कंपनी के मालिक और कर्मचारी पर खनन पदाधिकारी पंकज कुमार ने 43,34,858 सीएफटी बालू चोरी के मामले में बारुण, बड़ेम ओपी, रिसियप, नबीनगर, ओबरा और दाउदनगर थाने में 14 करोड़ 77 हजार 821 बालू की राजस्व की चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसके पहले नवीनगर थाने में 43,39,838 सीएफटी बालू की राजस्व 22 करोड़ 63 लाख 85 हजार सरकारी राजस्व की चोरी की गई थी.

ये भी पढ़ें-यहां छिप-छिपाकर चल रहा था बालू माफियाओं का 'खेल', पुलिस पहुंची तो...

औरंगाबाद जिले के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि ''जिले के विभिन्न थानों में बालू राजस्व की चोरी मामले में आदित्य मल्टीकॉम और कर्मचारियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस मामले में जांच कर आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा.''

बता दें कि बिहार सरकार ने जुलाई में अवैध बालू खनन को लेकर बड़ी कार्रवाई की थी. बालू के अवैध खनन में 2 जिले के एसपी समेत एक एसडीओ, 4 एसडीपीओ समेत 41 अधिकारियों पर कार्रवाई की गई थी. जिनमें से कई अधिकारियों को निलंबित भी कर दिया गया था. साथ ही इनके ऊपर विभागीय कार्रवाई भी संचालित कर दी गई थी. जानकारी के अनुसार, इन अफसरों की आय से अधिक संपत्ति मामले में आर्थिक अपराध इकाई (Economic Offences Unit) की ओर से 4 दर्जन की संख्या में पुलिस अफसर उनकी संपत्ति की जांच की छानबीन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details