बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Aurangabad News: दाखिल खारिज में रिश्वत मांगना पड़ा महंगा, दो राजस्व कर्मी के खिलाफ डीएम ने की कार्रवाई - Etv Bharat Bihar

बिहार के औरंगाबाद में दो राजस्व कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की गई. एक कर्मी को सेवानिवृत कर दिया गया है, वहीं दूसरे को सस्पेंड कर दिया गया. जांच में आरोप साबित होने के बाद डीएम सौरभ जोरवाल ने यह कार्रवाई की. दोनों कर्मचारी पर बिना आदेश के रिश्वत लेकर जमाबंदी कायम करने का आरोप है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 3, 2023, 10:52 PM IST

औरंगाबादः जिले में दाखिल खारिज और जमाबंदी में अनियमितता के खिलाफ डीएम ने कार्रवाई की. डीएम सौरभ जोरवाल ने रिश्वत लेने के आरोप में दो राजस्व कर्मीचारी के खिलाफ कार्रवाई की, जिसमें एक जबरन रिटायरमेंट तो दूसरे को सस्पेंड कर दिया गया है. जिले में लंबित दो मामलों को निष्पादित करते हुए जिलाधिकारी द्वारा समाहरणालय संवर्ग के आरोपित कर्मियों के विरुद्ध दण्ड अधिरोपित किया गया है. इसके बाद से विभाग में हड़कंम मचा हुआ है.

यह भी पढ़ेंःPatna News: दाल कारोबारी से 15 लाख रुपए की लूट, ग्राहक बनकर घटना को दिया अंजाम

खुर्शीद अंसारी सस्पेंडः पहला मामला दाउदनगर अंचल कार्यालय का है. राजस्व कर्मचारी खुर्शीद अंसारी पर बिना सक्षम पदाधिकारी के आदेश के जमाबंदी कायम करने का आरोप है. अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी द्वारा आरोप पत्र गठित कर विभागीय कार्यवाही संचालन हेतु अनुशंसा की गयी थी. प्राप्त आरोप पत्र पर दाउदनगर अनुमंडल के भूमि सुधार उप समाहर्त्ता संजय कुमार को संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया गया था. संचालन पदाधिकारी के अंतिम जांच प्रतिवेदन में आरोप सच निकला. संचालन पदाधिकारी के जांच प्रतिवेदन के आलोक में व आरोप प्रमाणित पाए जाने के आलोक में समाहर्ता सह जिला पदाधिकारी ने खुर्शीद अंसारी पर संचयी प्रभाव के साथ तीन वेतन वृद्धि पर रोक का दण्ड अधिरोपित किया गया है.

एक कर्मीचारी को किया सेवानिवृत्तः दूसरे मामले में निलंबित राजस्व कर्मचारी अनन्त कुमार, अंचल कार्यालय दाउदनगर के विरुद्ध दाखिल-खारिज के एवज में अवैध राशि की मांग किये जाने का आरोप था. अंचल अधिकारी, दाउदनगर द्वारा आरोप पत्र गठित कर विभागीय कार्यवाही संचालन हेतु अनुशंसा की थी. प्राप्त आरोप पत्र के आलोक में विभागीय कार्यवाही संचालन हेतु वरीय उप समाहर्ता, अमित कुमार सिंह को संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया गया. जहां संचालन पदाधिकारी के अंतिम जांच प्रतिवेदन में आरोप सच मिला. संचालन पदाधिकारी के जांच प्रतिवेदन में प्रमाणित के आरोप अनन्त कुमार को अनिवार्य सेवानिवृति दे दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details