औरंगाबाद: कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर रक्तदान नहीं हो पा रहा. इसके कारण बिहार के तमाम जिलों के ब्लड बैंक की स्थिति दयनीय हो गई थी. इन विषम परिस्थितियों में रेडक्रॉस ने थैलीसीमिया से पीड़ित एक बारह वर्षीय बच्चे को निशुल्क ब्लड देकर उसकी जान बचाई है.
औरंगाबाद: रेडक्रॉस ने थैलीसीमिया से पीड़ित एक बच्चे की बचाई जान, दिया ओ नेगेटिव ब्लड - thalassemia
सदर अस्पताल औरंगाबाद में स्थित ब्लड बैंक में रेडक्रॉस लगातार जरूरतमंदों को ब्लड दिया जा रहा है. ब्लड बैंक ने थैलीसीमिया से पीड़ित एक बारह वर्षीय बच्चे को निशुल्क ब्लड देकर उसकी जान बचाई है.
रेडक्रॉस ने दिया बच्चे को ब्लड
सदर अस्पताल औरंगाबाद में स्थित ब्लड बैंक में रेडक्रॉस की मदद से शहर के युवा लगातार रक्तदान किया जा रहा है. इसके बाद यहां से लगातार जरूरतमंदों को ब्लड दिए जा रहे हैं. ब्लड बैंक ने थैलीसीमिया से पीड़ित एक बारह वर्षीय बच्चे को निशुल्क ब्लड देकर उसकी जान बचाई है.
मां ने कहा शुक्रिया
दरअसल दाउदनगर के शमशेर नगर की रहने वाली एक महिला पिछले बारह सालों से अपने बच्चों के लिए ओ निगेटिव ब्लड ले रही है. लॉक डाउन के कारण भी उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा. ब्लड मिलने के बाद उन्होंने सभी रक्तदाताओं को शुक्रिया अदा किया जिससे उनके बच्चे की जान बच पा रही है.