औरंगाबाद:बिहार (Bihar) में चूहों का आतंक जारी है. ताजा मामला औरंगाबाद जिले के फेसर रेलवे स्टेशन (phasar railway station) का है. जहां चूहों ने टिकट बुकिंग से जुड़े कंप्यूटरों के तारों को कई जगहों पर कुतर दिया है. जिसके चलते यहां पर यात्रियों को टिकट नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में यात्रियों को कहीं आने-जाने में मुश्किलें हो रही हैं या फिर उन्हें बेटिकट ही अपनी यात्रा करने को मजबूर होना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें:बिहार में फिर शुरू हुई 'चूहा पॉलिटिक्स', CM नीतीश के मंत्री के बयान पर घमासान
चूहे द्वारा कंप्यूटर के तार कुतर देने के बाद से फेसर रेलवे स्टेशन पर टिकट बुकिंग का कार्य बन्द है. क्योंकि यहां सिस्टम ऑन ही नहीं हो रहा है. यात्री ट्रेनों के नियत समय पर स्टेशन पहुंच रहे हैं और जब टिकट लेने काउंटर तक पहुंच रहे हैं तो उन्हें पता चल रहा है कि टिकट काउंटर से टिकट नहीं दिया जा रहा है. यात्री इसे स्टेशन प्रबंधन की घोर लापरवाही बता रहै हैं और वैकल्पिक व्यवस्था के तहत टिकट दिये जाने की मांग कर रहे हैं. यात्रियों ने कहा कि प्रबंधन की ओर से सिस्टम का रखरखाव सही तरीके से किया जाता तो ऐसी नौबत नहीं आती.