बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में 'प्लास्टिक बेबी' का जन्म, दुनिया में पैदा लेने वाले 11 लाख बच्चों में एक होता है ऐसा

औरंगाबाद में प्लास्टिक बेबी ने जन्म लिया है. इसे कोलोडियन बेबी के नाम से भी जाना जाता है. दुनियाभर में जन्म लेने वाले 11 लाख बच्चों में से एक कोलोडियन बेबी का जन्म होता है. पढ़ें पूरी खबर.

औरंगाबाद में प्लास्टिक बेबी
औरंगाबाद में प्लास्टिक बेबी

By

Published : Dec 29, 2021, 8:53 PM IST

Updated : Dec 30, 2021, 6:13 PM IST

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद में प्लास्टिक बेबी ने जन्म लिया (Plastic Baby Born in Aurangabad) है. बच्चे का जन्म औरंगाबाद सदर अस्पताल में हुआ है. बच्चे का इलाज विशेष नवजात शिशु इकाई में जारी है. बच्चे को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर विशेष जेली लगाकर आइसोलेशन में रखा गया है. बता दें कि प्लास्टिक बेबी को कोलोडियन बेबी भी कहते हैं. जन्म लेने वाले 11 लाख बच्चों में से एक कोलोडियन बेबी का जन्म होता है. यह एक जेनेटिक डिसऑर्डर है. यह अपने आप में एक दुर्लभ किस्म का अजब-गजब बच्चा होता है.

इन्हें भी पढ़ें- छठे चरण में चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को 25 फरवरी को मिलेगा नियुक्ति पत्र

बताया जा रहा है कि जन्म के बाद जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित हैं. मगर चिकित्सकों का कहना है कि यह कब तक जिंद रह पायेगा, यह नहीं कहा जा सकता है. विशेष नवजात शिशु इकाई (एसएनसीयू) औरंगाबाद के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दिनेश दुबे ने बताया कि कोलोडियन बेबी का जन्म विश्व की दुर्लभतम बीमारियों में से एक है.

औरंगाबाद में प्लास्टिक बेबी का जन्म

''कोलोडियन बेबी प्लास्टिक का नहीं होता बल्कि उसके शरीर की खाल प्लास्टिक की तरह होती है जो एक झिल्ली की तरह होती है. कह सकते हैं कि इस रोग में बच्चे के पूरे शरीर पर प्लास्टिक नुमा परत चढ़ी होती है. बच्चे के रोने से अथवा किसी अन्य प्रकार की हलतल से धीरे-धीरे यह परत फटने लगती है. बच्चे को असहनीय दर्द होता है. यदि संक्रमण बढ़ाता है तो बच्चे का जीवन बचा पाना मुश्किल होता है.''-डॉ. दिनेश दुबे, एसएनसीयू औरंगाबाद के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी

इन्हें भी पढ़ें- महिला ने औरंगाबाद एसपी से लगाई न्याय की गुहार, बोली- बेटी के हत्यारे को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस

बच्चों में यह बीमारी जेनेटिक डिसऑर्डर की वजह से होती है. ऐसा तब होता है जब गर्भ में शिशु का संपूर्ण विकास नहीं हो पाता. डॉ. दिनेश दुबे ने बताया कि बच्चे के पिता के शुक्राणु में दोष (Abnormality in Fathers Sperm) के कारण ऐसे बच्चे का जन्म होता है. यदि किसी को ऐसा बच्चा पहला होता है तो दूसरी बार भी कोलोडियन बेबी होने की संभावना 25 फीसदी तक रहती है. दोबारा गर्भवती होने के तीन महीने बाद जांच करा लें, ताकि कोलोडियन बच्चा पैदा न हो सके. इलाज से शुक्राणु के दोष को दूर किया जा सकता है. विशेषज्ञों के अनुसार यदि गर्भस्थ में ऐसी दिक्कत होती है. माता-पिता को गर्भपात कराने की सलाह दी जाती है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 30, 2021, 6:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details