बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: सूर्य महोत्सव में चढ़ा सियासी रंग, रामाधार सिंह ने लागए ब्रजकिशोर बिंद पर कई आरोप - Minister of Mines and Ghosts accused of illegal mining

रामाधार सिंह ने ब्रजकिशोर बिंद पर आरोप लगाते हुए कहा कि खनन विभाग के कारण मदनपुर के सीता थापा और रफीगंज के प्रचार पहाड़ के बर्बाद होने का खतरा शुरू हो रहा है. इस पर खनन और भूतत्व मंत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देव की पवित्रता को धूमिल मत कीजिए.

औरंगाबाद
औरंगाबाद

By

Published : Feb 3, 2020, 6:36 PM IST

औरंगाबाद: जिले में आयोजित सूर्य महोत्सव में पूर्व सहकारिता मंत्री रामाधार सिंह ने खनन और भूतत्व मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री ब्रजकिशोर बिंद पर कई गंभीर लगाए हैं. रामाधार सिंह ने ब्रजकिशोर बिंद पर खनन माफियाओं से सांठगांठ करने और अपने कार्यशैली से बिहार सरकार को बदनाम करने का आरोप लगाया है.

पेश है रिपोर्ट

रामाधार सिंह ने ब्रजकिशोर बिंद पर आरोप लगाते हुए कहा कि खनन विभाग के कारण मदनपुर के सीता थापा और रफीगंज के प्रचार पहाड़ के बर्बाद होने का खतरा शुरू हो रहा है. यहां पर खनन माफिया लगातार खनन कर रहे हैं, लेकिन इस पर रोक नहीं लगाई रही है. उन्होंने इस मामले की जांच करवाने की मांग की.

सूर्य महोत्सव के दौरान मौजूद नेतागण

खान और भूतत्व मंत्री ने किया कटाक्ष
खनन और भूतत्व मंत्री ब्रजकिशोर बिंद ने सूर्य महोत्सव में मंच से ही रामाधार सिंह पर इशारों इशारों में कटाक्ष करते हुए कहा कि देव की पवित्रता को धूमिल मत कीजिए. कई बार ऊंची जाति में जन्म लेने वाले लोग ही नीचा काम कर जाते हैं. इसलीए कर्म से ही किसी की पहचान होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details