औरंगाबाद: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार शाम गोह विधानसभा क्षेत्र में मनोज शर्मा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल भी मौजूद रहे. चुनाव अभियान के दौरान जेपी नड्डा ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके शासनकाल में लोग शाम होते ही घर से निकलने से डरते थे. वहीं, उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने चीन से सटे बॉर्डर पर इतना काम किया है कि चीन में खलबली मच गई है.
गोह के गांधी मैदान में एनडीए की सभा को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संबोधित किया. इस दौरान उन्हें सुनने के लिए हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे. लोगों को संबोधन के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनके राज में शाम होने के बाद लोग घरों में बंद हो जाते थे वे आज सुशासन और रोजगार की बात कर रहे हैं. जेपी नड्डा ने लालू प्रसाद यादव के समय के शासनकाल को जंगलराज बताया और कहा कि आजकल जो डीजीपी बने हैं वह उस समय सीवान के एसपी थे और शहाबुद्दीन ने उनके ऊपर गोली चलाई थी, जिसे राजद ने संरक्षण दिया था. जब नीतीश कुमार का शासन आया तब शहाबुद्दीन जेल गया. उन्होंने लोगों को याद दिलाते हुए कहा कि क्या वे ऐसी सरकार चाहते हैं जिसमें गुंडों का राज कायम हो.
प्रधानमंत्री मोदी शक्तिशाली प्रधानमंत्री
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी शक्तिशाली प्रधानमंत्री बन कर उभरे हैं उनके नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है. पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने बताया कि लद्दाख में 4700 किलोमीटर तक सड़के बनवाई जा रही है, जिससे चीन में खलबली मच गई है. इसके अलावा हवाई हवाई अड्डे भी बनाए गए हैं. जेपी नड्डा ने बताया कि पाकिस्तान को भारत मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. वहीं, बीजेपी अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने विवादास्पद मुद्दों को हल कर दिया है जिसमें धारा 370 है वहीं, अयोध्या में अदालत के आदेश के बाद भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. राम मंदिर के जिक्र आते ही सभा में भाजपा समर्थकों ने जय श्रीराम के नारे लगाए.
मनोज शर्मा को चुनाव में विजयी बनाने की अपील
जेपी नड्डा ने इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मनोज शर्मा को चुनाव में विजयी बनाने की जनता से अपील की और कहा कि मनोज ने जो काम किया है उसे उन्होंने मंच से गिनाया है. इतना काम करने के बाद उन्हें लगता है कि जनता उन्हें दोबारा जरूर चुनेगी और नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करेगी. उन्होंने बताया कि एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहा है और मनोज शर्मा के चुनाव जीतने से नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनाने में सहूलियत होगी.
नहीं हुआ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
वहीं, कोरोना के कारण सभा को लेकर बनाए गए नियमों की धज्जियां उड़ाई गई. जहां निश्चित दूरी पर बैठाने की या खड़े रहने की जो व्यवस्था चुनाव आयोग द्वारा की गई थी उसका पालन जनता ने नहीं किया और वे आपस में सटकर बैठे और खड़े थे. सभा के दौरान जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने सभा का संचालन किया. वहीं, हम और वीआईपी पार्टी के नेता भी सभा में मंच पर उपस्थित रहे.