औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद में नाला पार करने के दौरान गहरे पानी में गिरने से राज मिस्त्री की मौत (Raj Mistry Died by Drowning In drain at aurangabad) हो गई. दरअसल यह मामला औरंगाबाद जिले के गोह थाना अंतर्गत इब्राहिपुर गांव का है. राज मिस्त्री की पहचान इब्राहिपुर निवासी 50 वर्षीय हीरा दास के रूप में की गई है. वह पास के ही गांव झमन बिगहा में राज मिस्त्री का काम करता था. मजदूरी कर के घर लौटने के दौरान नाले में गिर गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें:समोसा खाने की बात कहकर घर से निकले थे 4 दोस्त, 2 KM दूर गंडक नदी में नहाने के दौरान डूबे
नाला पार करने के दौरान हुआ हादसा:मिली जानकारी के अनुसार हीरा दास बगल के ही गांव झमन बिगहा में राज मिस्त्री का काम कर रहा था. शाम में अपना काम पूरा कर के घर लौट रहा था. तभी घर लौटते समय बीच रास्ते में एक नाला पड़ता है. उसी नाले को पार करते समय पानी में गिरने से डूब गया. जब देर शाम घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों की चिंता बढ़ने लगी. इसके बाद परिवार वालों ने खोजबीन शुरू कर दी. काफी खोजबीन के बाद उसी नाले में कुछ दूर आगे झाड़ी के पास शव मिला. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी.