बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में नाले में डूबने से राज मिस्त्री की मौत, झाड़ी से लाश बरामद

औरंगाबाद में काम कर के घर लौट रहे राज मिस्त्री की नाला में डूबकर मौत हो गयी. घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

औरंगाबाद में नाले में डूबने से राज मिस्त्री की मौत
औरंगाबाद में नाले में डूबने से राज मिस्त्री की मौत

By

Published : Sep 11, 2022, 12:22 PM IST

औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद में नाला पार करने के दौरान गहरे पानी में गिरने से राज मिस्त्री की मौत (Raj Mistry Died by Drowning In drain at aurangabad) हो गई. दरअसल यह मामला औरंगाबाद जिले के गोह थाना अंतर्गत इब्राहिपुर गांव का है. राज मिस्त्री की पहचान इब्राहिपुर निवासी 50 वर्षीय हीरा दास के रूप में की गई है. वह पास के ही गांव झमन बिगहा में राज मिस्त्री का काम करता था. मजदूरी कर के घर लौटने के दौरान नाले में गिर गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें:समोसा खाने की बात कहकर घर से निकले थे 4 दोस्त, 2 KM दूर गंडक नदी में नहाने के दौरान डूबे

नाला पार करने के दौरान हुआ हादसा:मिली जानकारी के अनुसार हीरा दास बगल के ही गांव झमन बिगहा में राज मिस्त्री का काम कर रहा था. शाम में अपना काम पूरा कर के घर लौट रहा था. तभी घर लौटते समय बीच रास्ते में एक नाला पड़ता है. उसी नाले को पार करते समय पानी में गिरने से डूब गया. जब देर शाम घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों की चिंता बढ़ने लगी. इसके बाद परिवार वालों ने खोजबीन शुरू कर दी. काफी खोजबीन के बाद उसी नाले में कुछ दूर आगे झाड़ी के पास शव मिला. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी.


शव को भेजा गया औरंगाबाद सदर अस्पताल:थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि सूचना मिलते ही गोह थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए शव को औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है. जहां शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है.

"सूचना मिलते ही थाने की पुलिस अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए शव को औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है. जहां से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया "- शमीम अहमद, थानाध्यक्ष


यह भी पढ़ें:पटना नाव हादसे का LIVE VIDEO: बीच नदी में पुआल के सहारे जिंदगी के लिए जंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details