औरंगाबादः बिहार में ठंड चरम पर हैं. चारो ओर घना कोहरा छाया है. इससे रेल परिचालन भी बाधित हो रहा है. गया-मुगलसराय रेलखंड पर घने कोहरे के कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं. जबकि कई अन्य ट्रेनें लेट चल रही हैं. जिससे यात्री परेशान हैं. कहीं भी आने-जाने में लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
कोहरे की चादर में लिपटा बिहार, कई ट्रेनें रद्द तो कई देरी से - औरंगाबाद की खबर
दर्जनों ट्रेन घंटों लेट चल रही हैं. जबकि ट्रेन नंबर 13151-13152 जम्मूतवी-सियालदह एक्सप्रेस और 14223-14224 सारनाथ एक्सप्रेस को 30 जनवरी 2020 तक के लिए रद्द कर दी गई है.
औरंगाबाद
ये ट्रेनें हैं रद्द
अनुग्रह नारायण स्टेशन प्रबंधक अरविंद कुमार ने बताया कि लगभग दर्जनों ट्रेन घंटों लेट चल रही हैं. जबकि ट्रेन नंबर 13151-13152 जम्मू तवी-सियालदह एक्सप्रेस और 14223-14224 सारनाथ एक्सप्रेस को 30 जनवरी 2020 तक के लिए रद्द कर दिया गया है.
ये ट्रेनें हैं लेट
- धनबाद-लुधियाना एक्सप्रेस 12 घंटे लेट
- नीलांचल एक्सप्रेस 8 घंटे लेट
- पूर्वा एक्सप्रेस 3 घंटे लेट
- पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 3 घंटे लेट
- मुंबई मेल 3 घंटे लेट
- हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस 18 घंटे लेट
- पैसेंजर ट्रेन भी एक से डेढ़ घंटे