बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में अवैध बालू खनन स्थल पर छापेमारी, पॉकलेन और ट्रैक्टर जब्त

औरंगाबाद में बालू माफियाओं पर शिकंजा कसा गया है. बारुण के अवैध बालू खनन स्थल पर जिला खनन पदाधिकारी मुकेश कुमार और थाना अध्यक्ष राजकुमार ने छापेमारी की. यहां से एक पॉकलेन और दो ट्रैक्टर जब्त किया.

पॉकलेन और ट्रैक्टर जब्त
पॉकलेन और ट्रैक्टर जब्त

By

Published : Apr 16, 2021, 8:26 AM IST

औरंगाबाद: जिले के बारुण थाना क्षेत्र के अवैध बालू खनन और परिवहन को लेकर बारुण में लगातार प्रशासन के द्वारा छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में बारुण के देवी घाट के समीप अवैध बालू खनन स्थल पर जिला खनन पदाधिकारी मुकेश कुमार और थाना अध्यक्ष राजकुमार के द्वारा छापेमारी की गई. जिसमें एक पॉकलेन और दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया है.

यह भी पढ़ें- कारनामा-ए-PMCH: पहले जिंदा को बनाया 'मुर्दा', अब उसकी कोविड रिपोर्ट में भी कर दिया 'झोल'

पहले भी पॉकलेन हुई थी जब्त
गौरतलब है कि अवैध खनन में संलिप्त लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. अवैध खनन स्थल से ही कुछ दिन पूर्व ही प्रशासन द्वारा छापेमारी कर दो पॉकलेन मशीनों को जब्त किया गया है. इस कार्रवाई से अवैध बालू खनन माफिया में हड़कंप है.

'लगातार अवैध खनन की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा मिल रही थी. साथ ही जिला पदाधिकारी के सख्त निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. जिसमें देवी बालू घाट के समीप से अवैध खनन स्थल से छापेमारी के दौरान एक पॉकलेन मशीन और दो बालू लदा ट्रैक्टर पकड़ा गया है.'-मुकेश कुमार, खनन पदाधिकारी, औरंगाबाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details