बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: कालाबाजारी की शिकायत पर दुकानों में छापेमारी, खाद विक्रेताओं में हड़कंप - औरंगाबाद में अनाजों की कालाबाजारी

औरंगाबाद में कालाबाजारी की शिकायत पर दुकानों में छापेमारी की गई. इस दौरान खाद विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया.

aurangabad
दुकानों में छापेमारी

By

Published : Sep 20, 2020, 8:33 PM IST

औरंगाबाद: जिलास्तरीय कृषि पदाधिकारी टीम के नेतृत्व में कालाबाजारी की शिकायत पर दुकानों में छापेमारी की गयी. कृषि विभाग की कार्रवाई से खाद विक्रेताओं में हड़कंप मच गया.

दुकानों का औचक निरीक्षण
नबीनगर प्रखंड के खुदरा खाद विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान कुल 5 खुदरा खाद विक्रेताओं की दुकानों की जांच की गई. जांच के दौरान कई दुकानों पर बिक्री पंजी संधारित नहीं पाई गई. इसके अतिरिक्त पॉस मशीन और स्टॉक पंजी का मिलान भी कराया गया.

कंट्रोल रूम स्थापित
उर्वरक दुकानों की जांच के दौरान भंडार पंजी, पॉस मशीन की लेन-देन और अन्य दस्तावेजों का निरीक्षण किया गया. औरंगाबाद जिला कृषि पदाधिकारी अश्विनी कुमार ने बताया कि यूरिया की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए जिला कृषि कार्यालय में कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है. कालाबाजारी, मुनाफाखोरी अथवा जमाखोरी की किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए 06186-295020 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details