औरंगाबादः अटल सभागार में अनुच्छेद 370 को लेकर जन जागरण कार्यक्रम का आयोजन - अनुच्छेद 370 को लेकर जन जागरण कार्यक्रम
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय महामंत्री अरुण कुमार सिंह ने कहा कि धारा 370 समाप्त होने के बाद माथे पर लिखा एक कलंक मिटा है और वहां के लोगों को अब न्याय के साथ विकास मिलेगा.
जन जागरण कार्यक्रम
औरंगाबादः नगर भवन के अटल सभागार में धारा 370 को लेकर जन जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय महामंत्री अरुण कुमार सिंह ने दीप जलाकर किया. इस दौरान कार्यक्रम में सांसद सुशील कुमार सिंह, विधायक, प्रदेश प्रवक्ता मनोज शर्मा भी उपस्थित रहे.
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि धारा 370 समाप्त होने के बाद माथे पर लिखा एक कलंक मिटा है और वहां के लोगों को अब न्याय के साथ विकास मिलेगा. उन्होंने कहा कि धारा 370 और 35 a हटाने का जो ऐतिहासिक कदम लिया गया है, उसके लिए मैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री, गृह मंत्री को बधाई देता हूं.