बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबादः अटल सभागार में अनुच्छेद 370 को लेकर जन जागरण कार्यक्रम का आयोजन - अनुच्छेद 370 को लेकर जन जागरण कार्यक्रम

कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय महामंत्री अरुण कुमार सिंह ने कहा कि धारा 370 समाप्त होने के बाद माथे पर लिखा एक कलंक मिटा है और वहां के लोगों को अब न्याय के साथ विकास मिलेगा.

जन जागरण कार्यक्रम

By

Published : Sep 29, 2019, 11:45 PM IST

औरंगाबादः नगर भवन के अटल सभागार में धारा 370 को लेकर जन जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय महामंत्री अरुण कुमार सिंह ने दीप जलाकर किया. इस दौरान कार्यक्रम में सांसद सुशील कुमार सिंह, विधायक, प्रदेश प्रवक्ता मनोज शर्मा भी उपस्थित रहे.

राष्ट्रीय महामंत्री अरुण कुमार सिंह
'माथे पर लिखा कलंक मिटा'
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि धारा 370 समाप्त होने के बाद माथे पर लिखा एक कलंक मिटा है और वहां के लोगों को अब न्याय के साथ विकास मिलेगा. उन्होंने कहा कि धारा 370 और 35 a हटाने का जो ऐतिहासिक कदम लिया गया है, उसके लिए मैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री, गृह मंत्री को बधाई देता हूं.
दीप प्रज्वलित करते अतिथि
'20 लाख मतदाता अब दे सकेंगे वोट' साथ ही उन्होंने कहा कि धारा 370 महिला, दलित और मानवता विरोधी था. जिससे अन्याय होता था. धारा 370 समाप्त होने के बाद उद्योग बदलेगा और निवेश बढ़ेगा. यहां करीब 20 लाख मतदाता वोट देने से वंचित रहते थे. अब वो सभी वोट दे सकेंगे. 370 को हटाने जाने को एक ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि 70 साल से भारत के संविधान में लगे इस कलंक को केंद्र की एनडीए सरकार ने 70 दिन में धो दिया. जो कार्य कांग्रेस सरकार नहीं कर पाई. वह कार्य भाजपा सरकार ने कर दिखाया.
अटल सभागार में अनुच्छेद 370 को लेकर जन जागरण कार्यक्रम का आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details