औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में ट्रेनों के ठहराव को लेकर प्रदर्शन (Protest Regarding stoppage of trains in Aurangabad) किया गया. अंकोरहा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर नबीनगर से राजद विधायक विजय कुमार उर्फ डब्लू सिंह (RJD MLA Vijay Kumar) के साथ हजारों ग्रामीणों ने रेल ट्रैक को जाम कर दिया. लोग ट्रैक पर ही धरने पर बैठ गए.
ये भी पढ़ें-'कोरोना में सब टनाटन है, यहां कुछो नहीं है..' वैशाली में बिना मास्क के घूम रहे लोगों की अजीबो-गरीब दलील
दरअसल, अंकोरहा रेलवे स्टेशन पर सिंगरौली पटना पलामू एक्सप्रेस, वाराणसी रांची अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस, सासाराम रांची एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. औरंगाबाद जिले के राजद विधायक विजय कुमार सिंह ने कहा कि कि पूर्व में इस रास्ते होकर गुजरनेवाली ट्रेनों का ठहराव हुआ करता था.
'फिलहाल इन ट्रेनों के ठहराव को रेलवे ने बंद कर दिया है. इससे इलाके की एक बड़ी आबादी को कहीं भी आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.'- विजय कुमार उर्फ डब्लू सिंह, राजद विधायक