बिहार

bihar

औरंगाबाद: गोह विधानसभा क्षेत्र के RJD उम्मीदवार से नाखुश कार्यकर्ताओं ने किया प्रदेश अध्यक्ष का घेराव

By

Published : Sep 20, 2020, 8:33 PM IST

औरंगाबाद के गोह विधानसभा में युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष को पार्टी के कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा. वे राजद के पूर्व विधायक भीम यादव को उम्मीदवार बनाने से नाखुश हैं.

औरंगाबाद
औरंगाबाद

औरंगाबाद:जिले के गोह पहुंचे युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी शोएब को अपने ही पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा. प्रदेश अध्यक्ष कारी शोएब एक कार्यक्रम में गोह विधानसभा क्षेत्र के बाजार वर्मा जा रहे थे. तभी आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय उम्मीदवार की मांग को लेकर न सिर्फ नारेबाजी की बल्कि अपना विरोध भी दर्ज कराया.

आक्रोशित कार्यकर्ताओं का कहना था कि पार्टी की तरफ से संभावित उम्मीदवार भीम यादव को यहां से उम्मीदवार नहीं बनाया जाए वरना पार्टी कार्यकर्ताओं का साथ उन्हें नहीं मिलेगा. गोह विधानसभा की जनता ने आक्रोशित होकर उनके वाहन के सामने घोर विरोध किया. उन्होंने कहा कि आप लोग क्षेत्रीय उम्मीदवार देने का कार्य करें. तभी हम लोग सपोर्ट करेंगे.

'भीम यादव को टिकट देने की चल रही बात'
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि गोह विधानसभा से भीम यादव को टिकट देने की बात चल रही है. यह उम्मीदवार बाहरी उम्मीदवार है, गोह विधानसभा के लोग उसे स्वीकार नहीं करेंगे. गोह जगपति चौक पर वाहन को रुकवा कर गो बैक गो बैक का नारा लगाया गया. उसके बाद युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष के आश्वासन के बाद गाड़ी को जाने दिया गया. उन्होंने कहा कि इस पर विचार किया जाएगा. चौक पर घंटों तक हाई-वोल्टेज ड्रामा चलता रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details