औरंगाबाद:बिहार में बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई के विरोध में जिले के युवा राजद ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए गए. साथ ही 23 मार्च को राजभवन घेराव करने की बात कही. ये धरना प्रदर्शन जिला मुख्यालय के पास स्थित अनुग्रह मिडिल स्कूल के पास किया गया.
ये भी पढ़ें- बिहार में होली मिलन समारोह पर रोक, स्कूल फिर से बंद करने पर विचार, दूसरे राज्यों से आने वालों पर पैनी नजर
इस प्रदर्शन में जिला युवा राजद के जिला प्रभारी अशोक भारद्वाज ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. हर तरफ अराजकता का माहौल है. सरकार इस सब से बेखबर है.
कई मुद्दों को लेकर सरकार पर साधा निशाना
इसके अलावा अशोक भारद्वाज ने कहा कि राजद बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य, महंगाई, भ्रष्टाचार, शिक्षा, संविदा कर्मी और शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति जैसे जन सरोकार से जुड़े मुद्दे को लेकर प्रदर्शन करेगी. हालांकि आज भी इन्हीं सब मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
लोगों के खिलाफ किया जा रहा कार्य
राजद जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक सुरेश मेहता ने बताया कि राज्य सरकार लोगों के खिलाफ कार्य कर रही है. प्रदेश की जनता के लिए कुछ भी विकास का कार्य नहीं किया जा रहा है. वहीं, राजद के जिला सचिव शंकर यादवेन्दु ने कहा कि हमारी पार्टी जनता के विकास को लेकर हमेशा से ही कार्य करती रही है.
बिहार सरकार है निकम्मी
धरना प्रदर्शन के दौरान ओबीसी महासभा के जिलाध्यक्ष उदय उज्ज्वल ने बिहार सरकार को निकम्मी सरकार बताया. साथ ही कहा कि जनता के मुद्दों से बिहार सरकार का कोई सरोकार नहीं है. सरकार सिर्फ भ्रष्टाचार में लिप्त है.