बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबादः पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में JAP ने निकाला नीतीश कुमार का अर्थी जुलूस - Demand for Pappu Yadav release in Aurangabad

देव प्रखंड के चंदौली गांव में जाप कार्यकर्ताओं ने 'राम नाम सत्य है' के नारे के साथ नीतीश के पुतले का दहन किया और अपना सिर भी मुंडवाया. कार्यकर्ताओं ने पप्पू यादव की जल्द रिहाई की मांग की.

औरंगाबाद
औरंगाबाद

By

Published : May 13, 2021, 9:56 PM IST

औरंगाबाद:जाप संरक्षक पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में राज्य भर में प्रदर्शन हो रहा है. इसी कड़ी में जाप के युवा विंग के प्रदेश सचिव उमेश यादव के नेतृत्व में देव प्रखंड के चंदौली गांव में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अर्थी जुलूस निकाला गया.

ये भी पढ़ेंः पप्पू के बहाने पॉलिटिक्स: RJD के हमले पर BJP का पलटवार, 'तेजस्वी के सामने किसी का आगे बढ़ना लालू को मंजूर नहीं'

इस दौरान जाप कार्यकर्ताओं ने राम नाम सत्य है के नारे के साथ नीतीश के पुलते का दहन किया और अपना सिर भी मुंडवाया. कार्यकर्ताओं ने पप्पू यादव की जल्द रिहाई की मांग की.

उमेश यादव ने कहा 'पप्पू यादव ने स्वास्थ्य विभाग को पोल खोला था. सरकार की सच्चाई जनता के सामने लाई थी. इसी खुन्नस में सरकार ने उन्हें 32 साल पुराने केस में जेल में बंद कर दिया. बिहार की जनता नीतीश कुमार को कभी माफ नहीं करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details