औरंगाबादःजिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर बंदेया थाना क्षेत्र के चपरा गांव में मंगलवार को कृषि मंत्री प्रेम कुमार और विधायक मनोज शर्मा को आम लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. गांव से बीजेपी नेताओं का काफिला गुजर रहा था. तभी स्थानीय लोग 'बाहरी भगाओ, स्थानीय लाओ' का नारा लगाने लगे.
औरंगाबादः कृषि मंत्री की मौजूदगी में BJP विधायक के खिलाफ नारेबाजी, उम्मीदवार बदलने की मांग - Bihar Assembly Elections
गोह विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे कृषि मंत्री प्रेम कुमार और स्थानीय एमएलए मनोज शर्मा के खिलाफ लोगों ने जमकर नारेबाजी की. लोग 'बाहरी भगाओ, स्थानीय लाओ' का नारा लगा रहे थे. लोगों की मांग स्थानीय उम्मीदवार को टिकट देने की थी.
अफवाह थी हमले की खबर
इस बीच मंत्री के काफिले पर हमले की भी अफवाह उड़ी, लेकिन एसपी सुधीर पोरिका ने बताया कि चपरा गांव के पास से मंत्री प्रेम कुमार का काफिला गुजर रहा था. तभी स्थानीय लोगों ने नारेबाजी की. काफिले पर हमले जैसी कोई घटना नहीं हुई है.
लोगों ने स्थानीय उम्मीदवार की मांग की
दरअसल, मंत्री गोह विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. उसी दौरान उनकी उपस्थिति में कुछ लोग उनके खिलाफ नारे लगाने लगे. लोगों की मांग थी कि चुनाव में बाहरी उम्मीदवार नहीं चलेंगे, स्थानीय कार्यकर्ता को उम्मादवार बनाया जाए. कार्यक्रम से लौटने के क्रम में औरंगाबाद के चपरा गांव के पास भी लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा.