औरंगाबाद: जिले के एक निजी अस्पताल में महिला मरीज के साथ छेड़खानी के आरोप में अस्पताल को सील कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने पीड़ित महिला के आरोप के बाद कार्रवाई करते हुए निजी अस्पताल को सील कर दिया. वहीं, आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
बताया जा रहा है कि जिले के रफीगंज सरकारी अस्पताल के सामने किराए के मकान में चल रहे निजी अस्पताल को सील किया गया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार सिंह और थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने कार्रवाई करते हुए अस्पताल को सील कर दिया है.
महिला मरीज के साथ छेडखानी के आरोप में प्रशासन ने किया निजी अस्पताल को सील पीड़िता ने दर्ज करवाई प्राथमिकी
इस छेड़खानी के विरोध में पीड़ित महिला ने रफीगंज थाने में प्राथिमिकी दर्ज करवाई है. महिला ने बताया कि वो अपनी बेटी को प्रसव करवाने के लिए लाई थी. जहां ऑपरेश से के बाद बच्चे का जन्म हुआ. वहीं, ऑपरेशन के बाद डॉक्टर ने अस्पताल में एक सप्ताह तक रुकने के लिए कहा. लेकिन रात के समय डॉक्टर कमलेश यादव ने उसकी बेटी के साथ छेड़खानी करने लगे. विरोध करने पर कमरे का दरवाजा और मेन गेट बंद कर दिया. जिससे हम कहीं बाहर नहीं निकल सके.
निजी अस्पताल को किया गया सील निजी अस्पतालों की होगी जांच
रफीगंज थाने में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि किराए के मकान में चल रहे निजि अस्पताल को सील कर दिया गया है. आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं, प्रभारी चिकित्सा पदधिकारी ने बताया कि निजी हॉस्पिटल में प्रसव के बाद भर्ती महिला मरीज के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. इस अस्पताल को सील किया गया है. वहीं, शहर में अवैध रुप से चल रहे निजी क्लीनिकों की जांच कर कारवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को सूचित किया गया है.