बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में पंचायत चुनाव 2021 की तैयारी शुरू - पंचायत चुनाव बिहार

पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी है. औरंगाबाद में इसको लेकर एक बैठक आयोजित की गई. डीएम सौरभ जोरवाल ने कहा, मतदाता सूची के विखंडन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

पंचायत चुनाव को लेकर बैठक
पंचायत चुनाव को लेकर बैठक

By

Published : Dec 18, 2020, 6:30 PM IST

औरंगाबादः जिला प्रशासन ने पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसको लेकर एक बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में उप जिला निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल, जिला जनसंपर्क अधिकारी कृष्णा कुमार आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.

5 फरवरी को मतदाता सूचि का अंतिम प्रकाशन

गौरतलब है कि कहा कि दावे-आपत्तियों के निराकरण के बाद 5 फरवरी 2021 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा. साथ ही इसके प्रचार-प्रसार के लिए जगह-जगह पर होल्डिंग लगाया जाएगा. प्रखंड स्तर पर बीएलओ नियुक्त किया जाएगा.

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने को कैंप में पहुंचें

औरंगाबाद जिले के जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि मतदाता सूचि के विखंडन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो चुकी है और अभी तक उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है. वैसे लोगों के लिए 27 दिसंबर तथा 10 जनवरी 2021 को विशेष कैंप लगाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details