औरंगाबादः जिले में सूर्यनगरी देव में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय सूर्य महोत्सव की तैयारी पूरी हो गई है. इस महोत्सव का उद्घाटन सूबे के खान और भूतत्व मंत्री बृजकिशोर बिंद और पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि संयुक्त रूप से करेंगे.
तीन दिवसीय सूर्य महोत्सव की तैयारी पूरी, अनुप जलोटा करेंगे परफॉर्म - District Collector Rahul Ranjan Mahiwal
जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने कहा कि इस बार महोत्सव तीन दिन होगा. पहले दिन अनूप जलोटा कार्यक्रम की प्रस्तुति करेंगे. उसके बाद छैला बिहारी और अन्य बॉलीवुड कलाकार भी अपनी कला की प्रस्तुति करेंगे.
तीन दिवसीय सूर्य महोत्सव
गौरतलब है कि देव स्थित पौराणिक सूर्य मंदिर की महत्ता और उसकी गरिमा को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस महोत्सव का आयोजन किया जाता है. सूर्य महोत्सव में शनिवार को शाम सुप्रसिद्ध भजन गायक अनूप जलोटा अपनी गायकी का जलवा बिखेरेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
अनूप जलोटा करेंगे कार्यक्रम की प्रस्तुति
जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने कहा कि इस बार महोत्सव तीन दिन होगा. पहले दिन अनूप जलोटा कार्यक्रम की प्रस्तुति करेंगे. उसके बाद छैला बिहारी और अन्य बॉलीवुड कलाकार भी अपनी कला की प्रस्तुति करेंगे.