बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: सुबह सात बजे से वोटिंग, बूथों के लिये रवाना हुए मतदान कर्मी - विधानसभा चुनाव की तैयारी

बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी गई है. वहीं, चुनाव को सफल बनाने और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है.

AURANGABAD
औरंगाबाद

By

Published : Oct 27, 2020, 6:16 PM IST

औरंगाबाद:पहले चरण में 28 अक्टूबर, दूसरे चरण में 3 नवंबर, तीसरे और अंतिम चरण में 7 नवंबर को मतदान होगा. जिले में पहले चरण में 28 अक्टूबर होने वाले बिहार विधानसभा 2020 चुनाव को लेकर मतदान के लिये मतदान कर्मी अपने-अपने बूथों के लिये रवाना हो रहे हैं.

बूथों पर पहुंच रहे मतदान कर्मी
इलेक्शन नोडल अधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि सच्चिदानंद सिंह कॉलेज में बनाये गये स्ट्रांग रूम से उनके साथ सात अन्य संबंधित सामग्रियां दी जा रही हैं. मतदान कर्मी पोलिंग पार्टी संबंधित वाहनों पर सवार होकर बूथ तक पहुंच रहे हैं. मतदान की प्रक्रिया बुधवार सुबह 7 बजे से शुरू कर दी जाएगी. चुनाव आयोग का निर्देश भी है कि मतदान कर्मियों का दल एक रोज पहले अपने अपने बूथों तक पहुंच जाएगा.

कोरोना को लेकर प्रशासन सतर्क
जिला प्रशासन भी इस कार्य को ससमय पूरा कर लेना चाहता है. यही वजह है कि विधानसभा वार अलग-अलग सेक्टर बनाए गए हैं. जहां से पोलिंग पार्टी को इवीएम और सामग्रियां उन्हें सुपुर्द की जा रही है. वहीं, चुनाव आयोग और जिला प्रशासन विधानसभा चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी तरह सजग है. चुनाव आयोग का उद्देश्य है कि मतदाताओं से लेकर निर्वाचन कार्य से जुड़े कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाते हुए निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details