औरंगाबाद:लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्य में फंसे मजदूरों को स्पेशल ट्रेन से वापस लाया जा रहा है. इसी कड़ी में सूरत से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 656 प्रवासी मजदूर औरंगाबाद आ रहे हैं. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.
प्रवासी मजदूरों के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने अनुग्रह नारायण स्टेशन पर पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही स्टेशन के अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए गए. वहीं, विधि व्यवस्था बहाल रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जा रही है.
स्क्रीनिंग के बाद भेजे जाएंगे क्वॉरेंटाइन सेंटर
बता दें कि जिलाधिकारी सौरव जोरवाल, एसपी दीपक वर्णवाल, मुगलसराय रेल मंडल आरपीएफ के वरीय अधिकारियों, एसडीओ प्रदीप कुमार सिंह, एसडीपीओ अनूप कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा और स्टेशन प्रबंधक अरविंद कुमार शर्मा ने तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही आदेश दिया कि प्रवासी मजदूरों की स्क्रीनिंग करने के बाद ही उसे क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जाएगा.
प्रवासी मजदूरों के आगम को लेकर जिला प्रशासन तैयार 21 दिन रहेंगे मजदूर क्वॉरेंटाइन
इसके अलावे औरंगाबाद जिले के अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि सूरत से आने वाले प्रवासी मजदूरों को स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जाएगा. जहां मजदूरों को 21 दिनों तक रखा जाएगा. वहीं, मजदूरों को रहने के लिए उसे किट दिया जाएगा.