औरंगाबाद:जिले में प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक और व्यय प्रेक्षक की ओर से बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर बैठक की गई. जिसमें जिला निर्वाचन पदाधिकारी और सभी निर्वाची पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में चुनाव को लेकर जिले में की गई अब तक की तैयारियों की समीक्षा की गई.
सामान्य प्रेक्षक ने सभी कंटेस्टिंग कैंडिडेट्स को आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करने का अनुरोध किया. साथ ही सभी निर्वाची पदाधिकारियों को कड़ाई से अनुपालन कराने का निर्देश दिया. आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों पर अविलंब प्राथमिकी दर्ज करने का भी निर्देश दिया गया.
कोरोना गाइडलाइन का पालन अनिवार्य
चुनाव के दौरान सभी कंटेस्टिंग कैंडिडेट्स से एकल खिड़की कोषांग की ओर से चुनाव की सभा और अन्य कार्यों की अनुमति लेने के लिए अनुरोध किया. बंद स्थल वाले सभा में अधिकतम 200 व्यक्तियों की अनुमति दी जा सकती है. जहां पर एयर कंडीशनर का तापमान 24 से 30 डिग्री होना आवश्यक है. सभा में प्रवेश के समय हैंड सैनिटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग और मास्क की व्यवस्था होना आवश्यक है.
इन बातों का रखना होगा ख्याल
पुलिस प्रेक्षक की ओर से निर्देश दिया गया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्राप्त निर्देश और आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के आलोक में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 को स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में कराया जाना है. इसके लिए पुलिस प्रशासन और सीएपीएफ की कंपनीज आपस में समन्वय स्थापित कर इस चुनाव को सफल बनाएं. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, सौरभ जोरवाल, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जावेद इकबाल, औरंगाबाद, रफीगंज, कुटुंबा और नबीनगर के निर्वाची पदाधिकारी, विधान सभा चुनाव 2020 के सभी कंटेस्टिंग कैंडिडेट्स, वरीय उप समाहर्ता, फतेह फैयाज और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.