औरंगाबाद:जिले में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. शुक्रवार को डीएम राहुल रंजन महिवाल ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. इस दौरान रिहर्सल परेड भी की गई.
औरंगाबाद: गणतंत्र दिवस की तैयारियां अंतिम चरण में, परेड का हुआ रिहर्सल - प्रभारी मंत्री ब्रज किशोर बिंद
जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर तय समय में ध्वजारोहण किया जाएगा. शुक्रवार को फाइनल रिहर्सल किया गया.
मुख्य कार्यक्रम औरंगाबाद के गांधी मैदान में किया जाएगा. जहां प्रभारी मंत्री ब्रज किशोर बिंद बतौर मुख्य अतिथि पहुंचेंगे. जिला प्रशासन की ओर से गणतंत्र दिवस की तैयारियां अंतिम चरण में हैं.
डीएम ने दी जानकारी
जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर तय समय में ध्वजारोहण किया जाएगा. शुक्रवार को फाइनल रिहर्सल किया गया. परेड के दौरान जो भी कमियां दिखीं, उसे सुधार करने का निर्देश दिया गया है. उस दिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे.