औरंगाबाद:जिले के दाउदनगर शहर में अरविंद हॉस्पिटल में एक 22 वर्षीय गर्भवती महिला की डिलीवरी के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा.
इलाज के अभाव में महिला ने तोड़ा दम
परिजनों ने आरोप लगाया है कि रात 1 बजे से सुबह के 9 बजे तक उनके मरीज को कोई डॉक्टर देखने तक नहीं आया. जिसके कारण मरीज ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दी. तिवारी मुहल्ले में स्थित अरविंद हॉस्पिटल में 22 वर्षीय प्रसूता की मौत इलाज के अभाव में हो गई. मृतका का नाम शिवानी देवी था. ससुर सुदर्शन पासवान ने बताया कि डॉक्टर ने उनकी बहू को देखा ही नहीं. ऑपरेशन के चक्कर में करीब 9 घंटे तक रोके रखा. अगर डॉक्टर से इलाज संभव नहीं था तो दूसरे जगह भेजना चाहिए था. लेकिन समय की बर्बादी कर उनके मरीज की जान ले ली.
पांच घण्टे तक रहा राजमार्ग जाम
इस घटना से गुस्साए परिजनों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 को जाम कर दिया. 4 से 5 घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही. गुस्साए लोगों को समझाबुझा कर जाम समाप्त कराने के लिए स्थानीय प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार तिवारी, थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह और प्रखंड विकास पदाधिकारी जफर इमाम ने दो घंटे के के बाद जाम को समाप्त कराया.
झोला छाप डॉक्टरों का बोलबाला
शहर में झोलाछाप डॉक्टर का बोलबाला है. बड़े-बड़े हॉस्पिटल बनाकर काली कमाई की जा रही है. शहर में अरविंद सिंह अरविंद हॉस्पिटल नाम से हॉस्पिटल चला रहे हैं. जहां प्रसूता ने इलाज के अभाव में तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. मरीज की बुआ सरिता ने बताया कि डॉक्टर ने खून देने की बात कही तो उनलोगों ने खून भी दिया. लेकिन डॉक्टर पैसा कमाने के चक्कर में ऑपरेशन करना चाहता था. इलाज के नाम पर रात 1:00 बजे से सुबह के 9:00 बजे इंतजार करवाता रहा जिसके कारण मरीज की मृत्यु हो गई.
अरवल जिला परिषद उपाध्यक्ष की है रिश्तेदार
मृत महिला शिवानी देवी अरवल जिला परिषद उपाध्यक्ष कंचन पासवान की देवरानी होने के कारण मामला और भी हाईप्रोफाइल बन गया है. पुलिस ने हंगामे को शांत करवाते हुए तत्काल कार्रवाई की. लेकिन परिजनों ने प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाया हैं. परिजनों का कहना है कि कार्रवाई नहीं की गई है.
अरविंद हॉस्पिटल में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत जांच के बाद होगी कार्रवाई
एसडीपीओ राजकुमार तिवारी ने बताया कि घटना के बाद तत्काल कार्रवाई की गई है. मरीज के परिजनों के अनुसार हॉस्पिटल के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.