औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद की प्रज्ञा ने मैट्रिक परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल प्राप्त (Pragya Kumari Third Topper in BSEB) किया है. बिहार मैट्रिक परीक्षा (Bihar Matric Exam) में पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त कर, अपने और अपने परिवार के साथ-साथ पूरे जिले का नाम रौशन किया है. पढ़ाई पूरी होने के बाद उसका सपना डॉक्टर बनने का है. इनके पिता सुनील कुमार किसान हैं. मां संगीता देवी एक गृहिणी हैं. प्रज्ञा ने कुल 485 नंबर लाकर, यह सफलता हासिल की हैं. उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है.
ये भी पढ़ें-मैट्रिक के रिजल्ट में एक बार फिर लड़कियों ने मारी बाजी, देखें टॉप करने वाले परीक्षार्थियों की लिस्ट
डॉक्टर बनने का है सपना: प्रज्ञा कुमारी ने बताया कि उसके पिता किसान हैं और माता गृहिणी लेकिन घर की आर्थिक स्थिति नहीं रहने के बाद भी अपने कठिन परिश्रम एवं गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त कर बिहार में थर्ड टॉपर हासिल किया है. उन्होंने बताया कि पढ़ाई पूरी होने के बाद डॉक्टर बन समाज करेगी.मैट्रिक वर्षिक परीक्षा 2022 में भी बेटियों का जलवा देखने को मिल रहा है. औरंगाबाद दाउदनगर के पटेल हाईस्कूल की छात्रा रामायणी राय ने 97.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप (Ramayani Rai Became Bihar Topper) किया है. इसके बाद सान्या कुमारी और विवेक ठाकुर दूसरे स्थान पर रहे. दोनों को 486 नंबर मिले हैं. वहीं 485 अंकों के साथ प्रज्ञा कुमारी थर्ड टॉपर बनीं हैं.