बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पहले चरण की वोटिंग के लिए जिला प्रशासन और मतदान कर्मियों ने कसी कमर - polling personnel

प्रथम चरण के चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतदान कर्मी बूथों पर पहुंचने लगे है.

औरंगाबाद स्ट्रांग रूम

By

Published : Apr 10, 2019, 7:43 PM IST

औरंगाबाद: प्रथम चरण के चुनाव को मद्देनजर जिले की प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. वोटिंग के लिए मतदान कर्मी ईवीएम के साथ मतदान केंद्रों की ओर रवाना हो चुके हैं. जिला मुख्यालय में स्थित सिन्हा कॉलेज को स्ट्रांग रूम बनाया गया है.

प्रशासन और मतदान कर्मियों ने कसी कमर
प्रथम चरण में गुरुवार को होने वाले चुनाव को लेकर जिला प्रशासन और मतदान कर्मियों ने कमर कस ली है. गुरुवार सुबह 7 बजे से मतदान होने हैं. इस चुनाव में 7860 मतदानकर्मी, 4000 सुरक्षा कर्मी और 2500 वाहनों को लगाया गया है. मतदानकर्मियों ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए वे तैयार हैं और सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगें.

जिले में 3 विधानसभाओं के लिए 956 बूथ
औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के रफीगंज, औरंगाबाद व कुटुंबा सुरक्षित विधानसभा में कुल 711 भवन में 956 मतदान केंद्र बनाये गये है. तीनों विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्र को 103 सेक्टरों में बांटा गया है जिसमें 77 क्लस्टर सेंटर भी शामिल है. इसके अलावा 383 पीसीसीपी बनाये गये है.

मतदान कर्मी का बयान

197 नक्सली और 565 बूथ संवेदनशील घोषित
तीनों विधानसभा में 197 नक्सली और 565 बूथ संवेदनशील घोषित किये गये हैं. सभी बूथों पर केंद्रीय अर्धसैनिक व पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती कर दी गई है. देव प्रखंड में 59 बूथ नक्सल और 62 बूथ संवेदनशील है. नवीनगर में 65 भवन में 87 बूथ बनाये गए है, जिनमें 29 नक्सल और 43 संवेदनशील है. कुटुम्बा में 141 भवन में 168 मतदान केंद्र बनाया गया है, जिसमें 16 नक्सल और 128 संवेदनशील बूथ है. रफीगंज में 147 भवन में 195 मतदान केंद्र बनाया गया है. 105 संवेदनशील और 42 बूथ नक्सल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details