औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद (Aurangabad) जिले में धड़ल्ले से अवैध बालूका कारोबार (Illegal Sand Mining Mafia) किया जा रहा था. इसे लेकर पुलिस की टीम बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची थी लेकिन मामला उल्टा पड़ा गया. पुलिस के वहां पहुंचते ही बालू माफिया द्वारा हमला किया गया. कई राउंड फायरिंग की गई. इस हमले में प्रभारी थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए.
इसे भी पढ़ें:बिहार में 'पीला सोना' से 'काली कमाई' कर रहे नक्सली, करोड़ों के हो रहे वारे-न्यारे
मामला रफीगंज थाना क्षेत्र (Rafiganj Police Station) के कजपा नदी के ईंट भट्ठा के पास का है. ईंट भट्ठा के पास पुलिसकर्मी जैसे ही छापेमारी करने पहुंचे, करीब 25-30 की संख्या में ग्रामीणों ने लाठी-डंडा लेकर उन्हें घेर लिए. इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की गयी. तीन राउंड फायरिंग करने का भी आरोप है. खुद को घिरता देख पुलिस कर्मियों ने रफीगंज थाने में फोन कर अतिरिक्त पुलिस बल भेजने को कहा.