औरंगाबाद: जिला समाहरणालय परिसर में एसपी दीपक वर्णवाल के नेतृत्व में समस्त पुलिसकर्मी ने आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया. पुलिस पदाधिकारियों ने देश के अहिंसा और सहनशीलता की परंपरा में विश्वास रखते हुए निष्ठापूर्वक शपथ ली. 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है.
राजीव गांधी की हुई थी हत्या
गौरतलब है कि 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस के तौर पर मनाने का फैसला किया गया. इसी क्रम में आज पुलिस अधिकारियों ने डीएम ऑफिस के परिसर में आतंकवाद विरोधी शपथ ली. आतंकवाद विरोधी दिवस मनाने का मकसद शांति और मानवता का संदेश फैलाना है. लोगों को आतंकवाद के बारे में जागरूक करना है. साथ ही, युवाओं को शिक्षा देना है, ताकि वो किसी भी आतंकवादी गुटों में शामिल ना हो.