बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: आतंकवाद विरोधी दिवस के मौके पर आतंकवाद से लड़ने की शपथ - औरंगाबाद में आतंकवाद विरोधी दिवस पर पुलिस ने ली शपथ

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के बाद 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इसी क्रम में औरंगाबाद में आज सभी पुलिस अधिकारी और डीएम ऑफिस के कर्मचारियों ने आतंकवाद विरोधी शपथ ली.

शपथ

By

Published : May 21, 2019, 7:31 PM IST

औरंगाबाद: जिला समाहरणालय परिसर में एसपी दीपक वर्णवाल के नेतृत्व में समस्त पुलिसकर्मी ने आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया. पुलिस पदाधिकारियों ने देश के अहिंसा और सहनशीलता की परंपरा में विश्वास रखते हुए निष्ठापूर्वक शपथ ली. 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है.

राजीव गांधी की हुई थी हत्या
गौरतलब है कि 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस के तौर पर मनाने का फैसला किया गया. इसी क्रम में आज पुलिस अधिकारियों ने डीएम ऑफिस के परिसर में आतंकवाद विरोधी शपथ ली. आतंकवाद विरोधी दिवस मनाने का मकसद शांति और मानवता का संदेश फैलाना है. लोगों को आतंकवाद के बारे में जागरूक करना है. साथ ही, युवाओं को शिक्षा देना है, ताकि वो किसी भी आतंकवादी गुटों में शामिल ना हो.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक

आतंकवादऔर हिंसा का करेंगे विरोध

औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल के नेतृत्व में डीएम ऑफिस के कर्मचारी और पुलिस पदाधिकारियों ने शपथ ली. सभी ने आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करना का संकल्प लिया. साथ ही मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली विघटन कारी शक्तियों से लड़ने का भी संकल्प लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details