बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: करोड़ों रुपये की हेरोइन और अफीम जब्त, तस्कर फरार - Heroin and opium in Siris village

बारुण थाना पुलिस ने मंगलवार की शाम में सिरिस गांव में छापेमारी कर करोड़ों रुपये की हेरोइन और अफीम बरामद किया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Police seized heroin
Police seized heroin

By

Published : Jan 13, 2021, 4:01 PM IST

औरंगाबाद:बारुण थाना पुलिस ने मंगलवार की शाम में सिरिस गांव में घर छापेमारी कर करोड़ों रुपये की हेरोइन और अफीम बरामद किया है. पुलिस की छापेमारी की भनक लगते ही तस्करी करने वाले धंधेबाज फरार हो गए. पुलिस के अनुसार जब्त मादक पदार्थ की कीमत 3 करोड़ बताई जा रही है.

हिरोईन और अफीम जब्त

जानकारी के अनुसार मादक पदार्थ होने की सूचना पर एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने छापेमारी के लिए टीम का गठन किया और कार्रवाई की गई. एसडीपीओ के नेतृत्व में बारुण थाने की पुलिस ने छापेमारी की तो करीब एक केजी अफीम और 660 ग्राम हेरोइन बरामद की गई.

वीडियो...

जांच में जुटी पुलिस
एसडीपीओ ने बताया कि बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब साढ़े तीन करोड़ और अफीम की कीमत करीब 50 लाख रुपये है. वहीं, पुलिस ने तस्कर की पहचान होने की बात कही है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details