औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के अरई गांव से अवैध बालू लदे 6 ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया. यह कार्रवाई दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस की ओर से की गई.
औरंगाबाद: अवैध बालू लदे 6 ट्रैक्टर जब्त - बालू खनन
दाउदनगर थाना के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार महतो ने बताया कि नियमानुसार कार्रवाई करते हुए खनन विभाग को सूचना दे दी गई है. उन्होंने कहा कि लॉक डाउन में बालू खनन पर पूरी तरह रोक है. इसी के तहत यह कार्रवाई की गई है.
अवैध बालू लदे 6 ट्रैक्टर जब्त
बता दें कि पुलिस की ओर से दाउदनगर अरई गांव के पास कई दिनों से चल रहे अवैध बालू के कारोबार को रोकने में सफलता मिली. बताया जाता है कि उक्त ट्रैक्टर दाउदनगर से बालू लोड कर अरई होते हुये हसपुरा की ओर जा रहे थे. गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंचकर अरई हाई स्कूल के पास से ट्रैक्टर को जब्त कर लिया.
लॉक डाउन में बालू खनन पर पूरी तरह रोक
दाउदनगर थाना के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार महतो ने बताया कि नियमानुसार कार्रवाई करते हुए खनन विभाग को सूचना दे दी गई है. उन्होंने कहा कि लॉक डाउन में बालू खनन पर पूरी तरह रोक है. इसी के तहत वरीय अधिकारी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है.