बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: उत्पाद विभाग ने 1750 लीटर स्प्रिट किया जब्त, एक गिरफ्तार

औरंगाबाद में उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर 1750 लीटर स्प्रिट जब्त किया. वहीं, मौके से गाड़ी के चालक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान मंटू सिंह के रूप में हुई है.

Police seize 1750 liter spirit in Aurangabad
Police seize 1750 liter spirit in Aurangabad

By

Published : Jan 27, 2021, 10:09 PM IST

औरंगाबाद:औरंगाबाद: जिले के दोमुहान पुल पर तस्कर झारखंड की मैजिक गाड़ी में शराब बनाने के लिए भारी मात्रा में स्प्रिट ले जा रहे थे. जिसको गुप्त सूचना के आधार पर एसआई हैदर अली के नेतृत्व में गठित टीम ने पकड़ लिया. वहीं, मौके से गाड़ी के चालक मंटू सिंह को भी गिरफ्तार किया.

बता दें कि टीम ने ट्रक में बने एक गुप्त तहखाने में 47 गैलन में छुपाकर गया के आमस की तरफ ले जाए जा रहे 1645 लीटर स्प्रिट को जब्त किया है. इस छापेमारी के दौरान चालक मंटू सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. और आमस के ही निवासी ट्रक मालिक मनोज सिंह पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

कार से 3 गैलन स्प्रिट बरामद

यह भी पढ़ें -जमुई: पांच बोतल विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

वहीं, दूसरी ओर टीम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच-139 पर चतरा मोड़ के समीप झारखंड के हरिहरगंज से आ रही कार से 3 गैलन स्प्रिट लगभग 105 लीटर बरामद किया है.

यह भी पढ़ें -मुजफ्फरपुर में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद, कारोबारी फरार

'विभाग को स्प्रिट की तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद रिसियप थाना क्षेत्र के दोमुहान और मुफस्सिल थाना के चतरा मोड़ के पास से कार्रवाई में टीम को यह सफलता हाथ लगी है.'-हैदर अली, एसआई, उत्पाद विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details