औरंगाबाद:नगर थाना क्षेत्र के शाहपुर मोहल्ले में लॉकडाउन के दौरान अवैध रूप से सोन पापड़ी फैक्ट्री में काम चल रहा था. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री को सील कर दिया. इस मामले में फैक्ट्री मालिक पप्पू गुप्ता समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
औरंगाबाद: लॉकडाउन में अवैध रूप से चल रही सोन पापड़ी की फैक्ट्री सील, मालिक समेत 10 गिरफ्तार - नगर थानाध्यक्ष रवि भूषण
नगर थानाध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेश का उल्लंघन किया जा रहा है. फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गश्ती के दौरान ये कार्रवाई की गई है.
सोन पापड़ी फैक्ट्री सील
नगर थानाध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेश का उल्लंघन किया जा रहा है. फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गश्ती के दौरान ये कार्रवाई की गई है. जिसमें फैक्ट्री के मालिक समेत 10 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करके फैक्ट्री को सील कर दिया गया.
फैक्ट्री मालिक समेत 10 लोग गिरफ्तार
बता दें कि जिला प्रशासन के आदेश के आलोक में कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की अपील की जा रही है. इसके बावजूद भी सोन पापड़ी फैक्ट्री में वर्कर बगैर मास्क लगाए काम कर रहे थे. साथ ही एक जगह इकट्ठा होकर सोन पापड़ी बना रहे थे. इस मामले में फैक्ट्री मालिक समेत 10 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.