बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: पुलिस ने लाखों की चोरी के मामले का किया खुलासा, 6 चोरों की गिरफ्तारी

बीते 13 जुलाई की रात चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, इस घटना में शामिल अन्य चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Police revealed the case of theft of millions in aurangabad
Police revealed the case of theft of millions in aurangabad

By

Published : Jul 16, 2020, 11:04 PM IST

औरंगाबाद:जिले के सलैया थाना की पुलिस ने लाखों की चोरी के मामले का उद्भेदन कर दिया है. पुलिस ने चोरी के सामान के साथ 6 चोरों को गिरफ्तार किया है. इन चोरों के पास से तीन हजार रुपये नगद और 1 जोड़ी चांदी की पायल बरामद बरामद की गई है.

बताया जा रहा है कि सलैया थाना क्षेत्र में बीते 13 जुलाई की रात नथू बिगहा निवासी शत्रुघ्न चौधरी के घर लाखों की चोरी हुई थी. इस घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पवई गांव में छापेमारी कर सुरेंद्र मुसहर को धर दबोचा. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी की घटना में शामिल अन्य 5 चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

अन्य चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
इस मामले को लेकर सलैया थाना के थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने बताया कि इन चोरों से पुलिस पूछताछ कर रही है. अन्य दो चोर बुधौल निवासी पीपी मुसहर और अर्जुन मुसहर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है. जल्द ही इन दोनों की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details