औरंगाबाद: प्रदेश में पूर्ण रुप से शराब बंदी कानून लागू है. इसके बावजूद भी आए दिन शराब तस्करी का मामले सामने आ रहे हैं. दूसरे प्रदेश से शराब माफियाओं ने होली की जश्न की तैयारी से पहले शराब लाने का काम शुरू कर दिया है. सरकार ने शराबबंदी कानून को सख्ती से पालन कराने का पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया है.
उत्पाद विभाग की टीम द्वारा वाहन जांच के दौरान झारखंड की तरफ से आ रही एक हरियाणा की गाड़ी से लगभग 50 लाख रुपये (एक हजार कार्टन) शराबबरामद किया गया है. साथ ही चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
वाहन चेकिंग के दौरान चालक गिरफ्तार यह भी पढ़ें -201 कार्टन विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, शराब को होली में खपाने की थी योजना
जिले में पंचायत चुनाव और होली के पर्व को देखते हुए उत्पाद विभाग द्वारा लगातार जिले के विभिन्न नाकों पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक की तलाशी के क्रम लगभग एक हजार कार्टन शराब बरामद हुआ.
यह भी पढ़ें -बेतिया: शराब पीने और बेचने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार, 5 लीटर देसी शराब बरामद
वाहन चेकिंग के दौरान शराब बरामद
उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया ने बताया कि बिहार मद्य निषेध मुख्यालय से प्राप्त निर्देश और जिला पदाधिकारी के आदेश पर शराब कारोबारियों के धर-पकड़ की कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में अम्बा थाना के एरका चेक पोस्ट पर मेरे नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम द्वारा वाहन जांच के दौरान झारखंड की तरफ से आ रही एक हरियाणा की गाड़ी में 1000 कार्टन शराब जब्त की गई है. इस कार्रवाई के क्रम में ट्रक को जब्त कर चालक गुरुचरण सिंह को गिरफ्तार किया गया.