बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद से लापता हुए चार नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने किया बरामद, दो दिन पूर्व स्कूल जाने के बाद हुई थी गायब

औरंगाबाद में दो दिन पूर्व स्कूल से गायब हुई चार नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने डालटनगंज से बरामद कर लिया है. परिजन लड़कियों को लाने के लिए डालटनगंज पहुंच गये हैं. औरंगाबाद आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

औरंगाबाद एसपी कांतेश कुमार मिश्रा
औरंगाबाद एसपी कांतेश कुमार मिश्रा

By

Published : Nov 16, 2021, 5:31 PM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना (Nabinagar Police Station) क्षेत्र में स्कूल में पढ़ने गई चार नाबालिग छात्रा वापस नहीं लौटी. जिसके बाद परिजनों ने थाने में अपहरण (Kidnapping) का मामला दर्ज करवाया. जांच के बाद पुलिस (Police) ने तीन लड़कियों को झारखंड के डालटनगंज (Daltonganj) से सकुशल बरामद कर लिया. वहीं एक लड़की की बरामदगी के लिए पुलिस ने अपनी टीम भेज दी है.

ये भी पढ़ें:रोहतासः 18 लाख के लूटे गए मोबाइल फोन्स बरामद, पुलिस ने मोबाइल मालिकों को लौटाया

पूरा मामला जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि चार नाबालिग छात्राएं स्कूल पढ़ने गई थी. सभी छात्राएं स्कूल में प्रार्थना सभा में शामिल हुई लेकिन फिर वापस घर नहीं लौटी. जानकारी के मुताबिक 13 नवंबर को तीनों छात्राएं घर से स्कूल के लिए निकली थीं. स्कूल से छुट्टी होने के बाद जब काफी देर तक चारों छात्राएं घर नहीं लौटीं तो घर वालों को चिंता होने लगी.

देखें वीडियो

इसके बाद परिजनों ने चारों छात्राओं की काफी खोजबीन की. जब नहीं मिलीं तो परिजनों ने नवीनगर थाना में मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद पुलिस ने जांच के बाद सभी को बरामद कर लिया. औरंगाबाद के एसपी कान्तेश कुमार ने बताया कि 4 लडकियां स्कूल गई थी और वहीं से गायब होने की सूचना मिली. जिसके बाद चारों को डालटनगंज से बरामद कर लिया गया है और उनके परिजन डाल्टेगंज पहुंच गए हैं. सभी को औरंगाबाद लाया जाएगा. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:पटना: घाट की सफाई कर रहे सफाईकर्मी को मिली पिस्टल, मचा हड़कंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details