औरंगाबाद:जिले के नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने 450 बोतल देसी शराब बरामद की है. साथ ही पुलिस ने हरियाणा नंबर प्लेट की एक कार को भी जब्त किया है. हालांकि शराब तस्कर इस दौरान फरार हो गया.
ये भी पढे़ं- CM नीतीश ने 'दीदी की रसोई' सहित स्वास्थ्य विभाग के कई कार्यक्रमों की शुरुआत की
बताया जा रहा है कि जिले में पुलिस लगातार शराबबंदी को लेकर जांच अभियान चला रही है. इसी क्रम में पुलिस की पेट्रोलिंग के दौरान एक हरियाणा नंबर की कार पुलिस को देखकर भागने लगी. इसके बाद पुलिस ने उसका पीछा किया. हालांकि कार ड्राइवर और तस्कर कार छोड़कर फरार हो गया. वहीं, पुलिस ने जब इसकी जांच की तो देसी शराब बरामद हुई.
कार्रवाई में जुटी पुलिस
इस मामले को लेकर एसडीपीओ अनुप कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान पुलिस को देखकर शराब तस्कर भागने लगे थे. इसी वजह से शक होने पर पुलिस ने उसका पीछा किया. लेकिन तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस बरामद शराब और शराब तस्कर के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई है.