बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: कार से 268 लीटर देसी शराब बरामद, तीन लोग गिरफ्तार - औरंगाबाद में तीन तस्कर गिरफ्तार

बिहार में शराब पूर्ण रूप से बंद है बावजूद तस्करी हो रही है. औरंगाबाद के रफीगंज में एक कार की तलाशी ली गई. जिसमें 268 लीटर देसी शराब जब्त की गई.

औरंगाबाद में शराब तस्कर गिरफ्तार
तीन शराब तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jan 7, 2021, 11:43 AM IST

औरंगाबाद:औरंगाबाद पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान कार से 268 लीटर शराब जब्त की. साथ ही कार सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा. पुलिस अधिकारियों ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. जिसमें सफलता हाथ लगी है.

बैरिकेडिंग तोड़ भागने की कोशिश
गुप्त सूचना पर रफीगंज पुलिस ने डाक मोड़ के समीप घेराबंदी की. शराब तस्करों ने पुलिस की घेराबंदी को देखकर कार की स्पीड बढ़ाई और बैरिकेडिंग तोड़कर भागना चाहा. लेकिन कार अनियंत्रित होकर पुलिस जीप से टकरा गई. और थोड़ी दूर आगे जाकर गढ्ढे में गिर गई. वहीं, इस हादसे में तीन पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें आई.

जब पुलिस ने कार की जांच की तो कार से 268 लीटर देसी शराब बरामद हुआ. कार में सवार तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं, रफीगंज पुलिस ने लाइनर की भूमिका निभा रहे एक अन्य युवक को भी गिरफ्तार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details