बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: होटल में नेता के कमरे से बरामद हुआ 1 लाख 14 हजार

शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भय मुक्त चुनाव कराने को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट पर है. गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र ने तत्काल टीम का गठन कर एक होटल में छापेमारी की है.

police recover black money in aurangabad

By

Published : Apr 10, 2019, 9:28 PM IST

औरंगाबाद: जिले में गुरुवार को लोकसभा चुनाव के प्रथम फेज के तहत चुनाव होने हैं. इसके चलते जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है. पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के एक होटल से छापेमारी कर 1 लाख 14 हजार रुपये की बरामदगी की है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की है.

11 अप्रैल को जिले में होने वाले मतदान को लेकर पुलिस मुस्तैद है. शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भय मुक्त चुनाव कराने को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट पर है. गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र ने तत्काल टीम का गठन कर एक होटल में छापेमारी की है. इस टीम में औरंगाबाद अंचल अधिकारी और मुफस्सिल थाना प्रभारी समेत कई पुलिस कर्मियों ने होटल के कमरों की तलाशी की.

कार्रवाई करती पुलिस

नेता फरार
पुलिस ने उक्त होटल के एक कमरे से रुपयों की बरामदगी की है. बताया जा रहा है कि ये रुपये एक नेता के हैं. पुलिस की भनक लगते ही नेता मौके से फरार हो गया. वहीं, आगे की कार्रवाई जारी है. पुलिस का कहना है कि आगे की कार्रवाई की जाएगी. इतनी बड़ी राशि का कहां कैसे उपयोग होना था, इस बात की जानकारी जुटाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details