औरंगाबाद: जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र स्थित चोरी का सरिया लदे एक ट्रक को पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की. हालांकि, इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
औरंगाबाद: गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की छापेमारी, चोरी हुए लाखों रुपये का सरिया बरामद - police invastating
पिछले दिनों सरिया लदे एक ट्रक को अपराधियों ने अगवा कर लिया था. पुलिस को इसकी तलाश कई दिनों से थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को ये सफलता मिली है.
चल रहा था अवैध कारोबार
दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एनएच-2 स्थित पंजाब होटल के पीछे गोदाम में चोरी हुए सरिया रखे गए हैं. पुलिस ने जब छापेमारी की तब पाया कि यहां सरिया के साथ-साथ कई और सामान भी हैं. होटल की आड़ में अवैध रुप से स्टोन, सीमेंट, डीजल आदि का गैरकानूनी कारोबार चल रहा था. पुलिस ने छापेमारी में लगभग 50 मंडल सरिया बरामद की है. वहीं, चोरी के लगभग 500 कोयले की बोरी, 300 से अधिक चोरी के सीमेंट भी बरामद किए हैं. इसके साथ ही हजारों लीटर डीजल भी जब्त किया गया है.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि छापेमारी में कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. जिसके आधार पर दो अन्य स्थानों पर छापेमारी की गई है. वहां से भी भारी मात्रा में चोरी का सरिया बरामद किया गया है. पिछले दिनों सरिया लदे एक ट्रक को अपराधियों ने अगवा कर लिया था. पुलिस को इसकी तलाश कई दिनों से थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को ये सफलता मिली है.