औरंगाबाद: जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के बिहार-झारखंड बॉर्डर के पास गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है. गांजा कि खेप उड़ीसा से झारखंड भेजा जा रहा था.
औरंगाबाद: पुलिस की छापेमारी में भारी मात्रा में गांजा जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार - तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने एक ट्रक से 345 पैकेट गांजा बरामद किया है. साथ ही तीन तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं.
पुलिस को बिहार-झारखंड बॉर्डर पर गांजा कि एक बड़ी खेप झारखंड राज्य में प्रवेश करने की गुप्त सूचना मिली थी. इसी के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गुरुवार को एक टीम गठित कर ऐरका चेक पोस्ट के पास चेकिंग शुरु की गई. इस दौरान पुलिस ने एक ट्रक से 345 पैकेट गांजा बरामद किया है. साथ ही तीन तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं.
गांजा तस्करों से पुलिस कर रही पूछताछ
सदर एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल के निर्देश पर एक टीम का गठन कर बॉर्डर इलाके में छापामारी की गई. इस दौरान ट्रक के तहखाने में बोरे में भरकर रखे गए गांजा बरामद किया गया है. साथ में तीन तस्करों को भी पकड़ा गया है. गिरफ्तार गांजा तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं जब्त गांजे की कीमत लगभग 20 से 25 लाख रुपये आंकी गयी है.