बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद के मंडल कारा में छापेमारी, आपत्तिजनक सामान और नक्सली साहित्य बरामद - औरंगाबाद मंडलकारा में छापेमारी

नवादा के एक जेल में कैदी का मोबाइल चलाते हुए वीडियो वायरल होने के बाद सभी जेलों में छापेमारी की जा रही है. औरंगाबाद मंडल कारा में हुई छापेमारी में कई आपत्तिजनक सामान और नक्सली साहित्य बरामद हुए हैं.

aurangabad mandalkara

By

Published : May 30, 2019, 1:55 PM IST

औरंगाबाद: जिले के अति नक्सल प्रभावित मंडल कारा में एसपी दीपक बर्नवाल के नेतृत्व में छापेमारी की गई. इस दौरान कैदियों और जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. जेल के कई शेल से आपत्तिजनक सामग्री और नक्सली साहित्य भी बरामद किए गए हैं.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले नवादा के एक कैदी की फेसबुक चलाने की तस्वीर वायरल हुई थी. इसके बाद बिहार के सभी जेलों में औचक निरीक्षण का आदेश दे दिया गया. आदेश का अनुपालन करते हुए जेल के प्रत्येक वॉर्ड में सघन जांच की गई. बता दें यहां कई शीर्ष नक्सली कैदी बंद हैं.

औरंगाबाद मंडल कारा में पुलिस की छापेमारी

IG को भेजी जाएगी रिपोर्ट
पुलिस रेड के दौरान एसपी दीपक बर्नवाल, एसडीओ प्रदीप कुमार, एसडीपीओ अनिल कुमार, अंचलाधिकारी प्रेम कुमार और नगर थानाध्यक्ष ए.के. शाह भी उपस्थित रहे. एसपी ने बताया कि कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट जेल आईजी को भेजी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details