औरंगाबाद:जिले के अति नक्सल प्रभावित मंडल कारा में पुलिस ने छापेमारी की. जिसके बाद 10 मोबाइल और कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ. यह अभियान जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल, एसपी दीपक बर्नवाल, एसडीओ प्रदीप कुमार, एसडीपीओ अनूप कुमार, एएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में चलाया गया.
औरंगाबाद: IB के इनपुट के बाद मंडल कारा में की गई छापेमारी, आपत्तिजनक सामान बरामद
एसडीपीओ ने बताया कि दोषी कैदियों के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि एक खुफिया पेन भी बरामद हुआ है.
विशेष टीम ने की छापेमारी
गौरतलब है कि पटना स्थित जेल में नक्सलियों को लेकर आईबी की रिपोर्ट के बाद बिहार के जेलों में छापेमारी की गई. इसी क्रम में एक विशेष टीम का गठन कर जेल के विभिन्न वार्डों में तलाशी ली गई. जिस दौरान अलग-अलग वार्डों से 10 मोबाइल फोन, खैनी, गुटका, सिगरेट और अन्य आपत्तिजनक सामान की बरामदगी हुई.
एफआईआर दर्ज कर होगी आगे की कार्रवाई
एसडीपीओ ने बताया कि दोषी कैदियों के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि एक खुफिया पेन भी बरामद हुआ है. जिसमें कैमरा और रिकार्डर लगा है. फिलहाल, कैदियों से गहन पूछताछ की जा रही है.