औरंगाबादःकासमा थाना में पदस्थापित बीएमपी के जवान की हृदय गति रुक जाने के कारण मौत हो गई. मृतक बीएमपी हवलदार मुंगेर जिले केदरियापुर गांव के रहने वाले थे. उनकी मौत पर पुलिस विभाग ने गहरी संवेदना व्यक्त किया है.
इसे भी पढ़ेंः'कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयार रहने की जरूरत, बच्चों के लिए होगी बेहद खतरनाक'
हृदय गति रूकने से मौत
घटना के संबंध में बताया जाता है कि हवलदार नंदन पासवान थाने में अचानक बेहोश होकर गिर पड़े. आनन-फानन में सहयोगियों ने उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज भर्ती में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान हृदय गति रूक जाने के कारण उनकी मौत हो गई. हवलदार की मौत की जानकारी उनके परिजनों की दी गई है.
औरंगाबाद सदर अस्पताल के बाहर पुलिसकर्मी इसे भी पढेंः तेजस्वी यादव की महागठबंधन नेताओं के साथ वर्चुअल बैठक, कोरोना संकट में आगे की रणनीति पर हुई चर्चा
परिजनों को दी गई सूचना
कासमा थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ने बताया कि बीएमपी हवलदार नंदन पासवान पिछले 2 महीने से कासमा थाना में पदस्थापित थे. डॉक्टरों के अनुसार हृदय गति रूकने के कारण उनकी मौत हुई है. सदर अस्पताल में मृत शरीर का पोस्टमार्टम कराया गया है. परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है.